Jabalpur Crime : छात्र के पिता ने ग्वारीघाट पुलिस से की मामले की शिकायत, स्कूल प्रबंधन का दावा कार्रवाई जारी। पोलीपाथर िस्थत एक निजी स्कूल में नवमीं कक्षा के छात्र को निर्वस्त्र कर उसकी रैगिंग करने का आरोप है। घटना के बाद से गहरा मानसिक आघात पहुंचा है।
By Pankaj Tiwari
Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 08:25 AM (IST)
Updated Date: Fri, 02 Feb 2024 02:38 PM (IST)
HighLights
- दोषियों पर कार्रवाई न होने से उनके बच्चे का भविष्य खतरे में है।
- मजाक का पात्र बनाने के मामले की शिकायत मिली है।
- दोनों पक्ष के अभिभावकों को बुलाया गया है। जिनसे बात होगी।
Jabalpur Crime : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पोलीपाथर स्थित निजी स्कूल में नवमीं कक्षा के छात्र को निर्वस्त्र कर उसकी रैगिंग करने का आरोप है। मामले की शिकायत पीड़ित छात्र के पिता ने ग्वारीघाट थाना पुलिस से की है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। इधर स्कूल प्रबंधन ने इस संबंध में जांच कर कार्रवाई करने का दावा किया है।
तीन छात्रों ने पूरी कक्षा के सामने उसका पेंट उतरवाया
एपीआर कॉलोनी निवासी अमित कुकरेजा ने थाने में दी हस्तारित शिकायत में आरोप लगाया है कि उनका बेटा पोलीपाथर स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा नवमीं का छात्र है। 27 जनवरी शनिवार को वह रोजाना की तरह स्कूल गया था। जहां स्कूल के ही तीन छात्रों ने पूरी कक्षा के सामने उसका पेंट उतरवाया और उससे अभद्रता कर रैगिंग की। मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की गई।
सीसीटीवी के फुटेज मांगे, तो प्रबंधन ने इंकार कर दिया
प्रबंधन ने न तो शिकायत पर ध्यान दिया और न ही दोषी छात्रों पर किसी प्रकार की कार्रवाई की। अमित ने जब स्कूल में लगे सीसीटीवी के फुटेज मांगे, तो फुटेज देने से भी प्रबंधन ने इंकार कर दिया। अमित ने शिकायत के माध्यम से पुलिस को यह भी बताया कि घटना के बाद से उनके बेटे को गहरा मानसिक आघात पहुंचा है। वह स्कूल जाने तक से घबरा रहा है। ऐसे में दोषियों पर कार्रवाई न होने से उनके बच्चे का भविष्य खतरे में है।
स्कूल में एक छात्र का निर्वस्त्र कर मजाक का पात्र बनाने के मामले की शिकायत मिली है। शिकायत की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगें, उनके अनुरुप कार्रवाई की जाएगी।
संजीव त्रिपाठी, थाना प्रभारी, ग्वारीघाट
स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों के अभिभावकों से बात की। घटना गलत हुई है लेकिन इस मामले में दोषी छात्रों के साथ उनके अभिभावकों को भी समझाइश देते हुए कार्रवाई की गई है। इस संबंध में दोनों पक्ष के अभिभावकों को बुलाया गया है, जिनसे बात होगी।
फादर एसजी विल्सन, प्रबंधन स्कूल
- ABOUT THE AUTHOR
पटना में 2005 में जागरण समूह के दैनिक जागरण से शुरुआत की। 2017 में दैनिक जागरण प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में सेवाएं दीं। 2023 से जागरण समूह के www.naidunia.com से जुड़े। वर्तमान में सीनियर सब एडिटर के पद पर जबलपु …