Jabalpur Crime : बेलबाग पुलिस की हवाला के 43 लाख रुपये पकड़ने की कार्रवाई का मामला।
By Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 09:49 AM (IST)
Updated Date: Sat, 03 Feb 2024 02:51 PM (IST)
HighLights
- मामले की आगे की जांच की गति धीमी हो गई।
- थाने पहुंचने पर जब्त की गई रकम आइटी अधिकारियों को सौंपी।
- पुलिस ने गलगला चौक में जांच के दौरान की गई थी बरामदगी।
Jabalpur Crime : नई दुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। हवाला कारोबार की छोटी मछली को दबोचकर वाहवाही लूटने वाली पुलिस ने मामले से जुड़ी बड़ी मछली को फांसने से किनारा कर लिया है। मामला बेलबाग पुलिस द्वारा जब्त की गई हवाला की 43 लाख रुपये की रकम का है। पुलिस ने गलगला चौक में जांच के दौरान गुजरात निवासी पीयूष पटेल से हवाला की रकम बरामद की थी।
मामले की आगे की जांच की गति धीमी हो गई
पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में हवाला कारोबार की बात सामने आने के बाद मामले की आगे की जांच की गति धीमी हो गई। इतनी बड़ी रकम कहां से आई और किस तक पहुंचना था, इसके सवालों से पुलिस बचती रही। सूत्रों के अनुसार गुरुवार की रात को पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दी। थाने पहुंचने पर जब्त की गई रकम आइटी अधिकारियों को सौंप दी गई। रुपये के साथ पुलिस की पकड़ में आए युवक से पूछताछ के बाद आइटी टीम लौट गई।
गुजरात निवासी युवक कुछ समय से एलआइसी के पास रह रहा था
सूत्रों के अनुसार पुलिस को पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया गुजरात निवासी युवक कुछ समय से एलआइसी के पास रह रहा था। उसका थोक बाजार के कारोबारियों के यहां आना-जाना था। सूत्रों के अनुसार आरोपित की कुंडली खंगालते ही हवाला कारोबार की जड़ गुजरात से सीधे जुड़ रही थी। शहर से लंबे समय से गुजरात और मुंबई से हवाला कारोबार चलने की बात भी सामने आ रही थी। माना जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछताछ में हवाला कारोबार के बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है। जांच के लपेटे में रकम शहर में प्राप्त करने वाला व्यक्ति आने पर बड़ी जानकाीर उजागर हो सकती है।
- ABOUT THE AUTHOR
पटना में 2005 में जागरण समूह के दैनिक जागरण से शुरुआत की। 2017 में दैनिक जागरण प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में सेवाएं दीं। 2023 से जागरण समूह के www.naidunia.com से जुड़े। वर्तमान में सीनियर सब एडिटर के पद पर जबलपु …