Jabalpur news : नेक सिंह की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। आरोप चार पुलिस आरक्षकों पर लगे हैं तो इसकी जांच भी उच्च अधिकारी के द्वारा की जाएगी।
Publish Date: Thu, 25 Jan 2024 10:21 AM (IST)
Updated Date: Thu, 25 Jan 2024 11:35 AM (IST)
HighLights
- बेलखेड़ा से आए नेक सिंह ने अपनी शिकायत की।
- पैसे नहीं देने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी।
- यह आरोप बेलखेड़ा में रहने वाले युवक ने लगाया है।
Jabalpur news : जबलपुर, नई दुनिया प्रतिनिधि। बेलखेड़ा थाना पुलिस के आरक्षकों पर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। आरक्षकों ने पैसे नहीं देने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी है। यह आरोप बेलखेड़ा में रहने वाले युवक ने लगाया है। युवक पेशे से किसान है। शिकायतकर्ता नेक सिंह है। एसपी आफिस पहुंचे नेक सिंह की शिकायत को लेकर एसपी ने पाटन एसडीओपी को इस मामले की जांच सौंपी है।
बेलखेड़ा थाने में चार आरक्षक पदस्थ हैं
नेक सिंह ने बताया कि बेलखेड़ा थाने में चार आरक्षक पदस्थ हैं, जिनके नाम- संदीप, गौरव, आनंद, सुनील हैं। चारों ही आरक्षक झूठे मामले में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले भी अवैध शराब के मामले में 34/2 के तहत फंसा चुके हैं, जबकि उस केस में दूर-दूर तक मेरा कोई लेना-देना नहीं था।
आरक्षकों की जांच करेंगे एसडीओपी
बेलखेड़ा से आए नेक सिंह ने अपनी शिकायत एसपी को दी है। इस पर अब इस पूरे मामले की जांच एसडीओपी पाटन को सौंपी गई है। डीएसपी भगत सिंह गठोरिया ने बताया कि नेक सिंह की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। आरोप चार पुलिस आरक्षक पर लगे हैं तो इसकी जांच भी उच्च अधिकारी के द्वारा की जाएगी।